सिंगरौली जिले के सिंगरौलिया में निर्माणाधीन हवाई पट्टी के निर्माण कार्यो को आगामी 25 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का आदेश कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने दिया है। ये निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री परमार ने दिए। ये निर्देश कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिया।
उन्होने समाधान ऑन लाईन में चयनित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये पंचायत , उर्जा, पीएचई एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग से संबंधित शिकायतो का त्वारित निराकरण कर शिकायत करने वाले व्यक्ति को अवगत कराये।
कईयो की लापरवाही से जिले की ग्रेडिंग प्रभावित
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकण के प्रगति की भी विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक कई विभागो द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शिकायतो का निराकरण नही किया गया है इसके परिणाम स्वरूप जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है। उन्होने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने विभागो से संबंधित शिकायतो का त्वारित निराकण कर अवगत कराये।
जानिए, NH पर कलेक्टर ने क्या कहा?
सीधी-सिंगरौली NH निर्माण कार्य की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति और प्रशासनिक अधिकारियो से संबंधित जो आवश्यकताएं है उनसे सम्पर्क कर निराकृत कराये।
हर घर पहुंचाए जल, PHE को निर्देश
कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य के प्रगति मे कमी न होने पाये। साथ ही कार्यपालन यंत्री PHE को निर्देश दिये कि हर घर नल के माध्यम से शुद्भ पेयजल उपलब्ध कराए, क्योंकि ये शासन की प्राथमिकताओ में शामिल है। इसलिए इसके निर्माण कार्य में प्रगति लाये और गर्मी के ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे स्थलो को पहले से चिन्हित करले जहाँ पर पेयजल की समस्या उपत्पन्न होने की संभावना है। अभी से पेयजल उपलंब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ले।
हर माह हितग्राहियों को मिले राशन
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियो को लंबित राजस्व प्रकरणो का समय पर निराकरण करने के साथ-साथ निर्देश दिये है कि अपने स्तर से शासकीय उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण करते रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि प्रति माह समय पर हितग्राहियो को राशन मिले।
होली की शुभकामना से बैठक हुई समाप्त
बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियो को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, खनिज अधिकारी ए.के राय महाप्रबंधक उद्योग सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
सिंगरौली ब्रेकिंग: लोकायुक्त ने पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा, जानिए पूरा मामला