Oscars 2023: RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, भारत का लहराया परचम

By
On:
Follow Us

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत ने अपना परचम लहरा दिया। दरअसल, ये कारनामा भारत की दो फिल्मों में RRR और The Elephant Whisperers ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर किया है।

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर सेरेमनी में जहां एस एस राजामौली निर्देशित राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीता। वहीं ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी में फ़िल्ममेकर गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।

RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता

इस साल ऑस्कर 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘नाटू नाटू’ का मुक़ाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था जिसमें ‘नाटू नाटू’ विजेता बनकर उभरा। ‘नाटू नाटू’ को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी। उन्होंने कहा, “इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया।” उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया।

PM ने भी दी बधाई

देश के PM नरेन्द्र मोदी ने भी भारत की इस जीत पर ख़ुशी जताते हुए फ़िल्म की टीम को बधाई दी और लिखा, “असाधारण! नाटू नाटू की पॉप्युलैरिटी ग्लोबल है । यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा । एमएम कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई । भारत इस सम्मानित अवॉर्ड को लेकर खुश और गौरवान्वित है ।

RRR के फिल्म मेकर्स ने किया Tweet

फिल्म मेकर्स ने RRR मूवी के twitter हैंडल से Tweet कर जीत की खुशी जाहिर की है। Tweet में लिखा है कि “हम धन्य हैं कि आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू के साथ बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत का पहला ऑस्कर लाने लाने वाली पहली फीचर फिल्म है। कोई भी शब्द इस अलौकिक पल को बयां नहीं कर सकते। दुनिया भर में हमारे सभी फैंस को इसे समर्पित करते हैं। धन्यवाद, जय हिंद।”

जानिए, जूनियर एनटीआर ने क्या कहा

RRR स्टार जूनियर एनटीआर ने ख़ुशी जताते हुए लिखा है, “मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। ये सिर्फ RRR की जीत नहीं है बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है। ये तो अभी शुरुआत है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है। एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को बधाई।”

जानिए, राम चरण ने क्या कहा

RRR स्टार राम चरण ने ख़ुशी जताते हुए लिखा, “RRR टीम, एसएस राजामौली, कंपोजर एमएम कीरावणी, चंद्रबोस, काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज और प्रेम रक्षित सभी को बधाई। ये सॉन्ग अब हमारा सॉन्ग नहीं रहा। ‘नाटू-नाटू’ पब्लिक और हर उम्र और संस्कृति के लोगों का है, जिन्होंने इसे अपनाया है।”

 

ये भी पढ़िए-

Viral हुई प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन की spy सीरीज सिटाडेल की एक्सक्लूसिव Clip

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News