विंध्य के अन्नदाताओ खातिर अजय सिंह राहुल ने उठाई आवाज, पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने त्राहि-त्राहि करते विंध्य क्षेत्र के जिलों के अन्नदाताओं की इस संकट भरे दौर में सुध ली है। दरअसल, प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि का जो क्रम बना हुआ है, उससे विंध्य के जिले भी अछूते नहीं हैं और मौसम की इस मार से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं, इससे किसान काफी परेशान है।

ऐसे में विंध्य के परेशान किसानों की समस्या को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि पिछले 2 दिनों के अंदर हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से विंध्य के कई जिलों में किसानों की फसल की तबाह हो रही है। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है प्रकृति की इस मार ने किसानों का सबकुछ बर्बाद कर दिया है।

फसलें बर्बाद और रोजी रोटी का संकट गहराया

अजय सिंह ने कहा है कि विंध्य के सीधी, रीवा, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले के कई गांवों में प्रकृति ने जिस प्रकार से कहर ढाया है उससे किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अजय सिंह ने बताया है कि इसी फसल के सहारे किसानों की जो उम्मीदें थीं वो पल भर में खत्म हो गई हैं। किसानों के सामने तो अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

सरकार का कोई भी जिम्मेदार नुमाइंदा अभी तक नहीं पहुंचा

अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े खेद की बात है कि जो भी किसान प्रकृति की इस मार से प्रभावित हुए हैं उनके पास सरकार का कोई भी जिम्मेदार नुमाइंदा अभी तक नहीं पहुंचा है। अजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि वो किसानों की मदद करे।

 

 

ये भी पढ़िए-

बेमौसम MP: पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई, जानिए मौसम केंद्र की रिपोर्ट में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV