MP News: CM Helpline में सिंगरौली पुलिस नंबर 1 और विंध्य टॉप में, जानिए अन्य जिलों की स्थिति

By
On:
Follow Us

MP News: सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) शिकायतों के निराकरण के मामले में सिंगरौली पुलिस ने प्रदेश में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। दरअसल, पुलिस विभाग की सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) शिकायतों के निराकरण की जिलावार ग्रेडिंग मंगलवार, 21 मार्च को जारी की गई है।

सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) की ये ग्रेडिंग 1 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक की स्थिति की है। इस अवधि के दौरान की जारी रैकिंग में सिंगरौली पुलिस ने नंबर 1 स्थान हासिल किया सिंगरौली पुलिस को ए रेटिंग मिली है और कुल वेटेज स्कोर 89.68 मिला है। इस रैकिंग में दूसरे स्थान पर पड़ोसी सीधी जिला है और तीसरे स्थान पर सतना जिला है।

विंध्य के जिलों का टॉप-3 में कब्जा

दूसरी एक अहम बात यह है कि प्रदेश स्तरीय पुलिस विभाग की इस सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) रैंकिंग में इस बार विंध्य के जिलों ने बाजी मारी है और टॉप-3 स्थान पर क्रमश: सिंगरौली (Singrauli), सीधी (Sidhi), सतना (Satna) जिले ने कब्जा किया है। जबकि विंध्य का अहम जिला रीवा (Rewa) इस रैकिंग में एवं नंबर पर है।

MP News: देखिए, CM Helpline की जिलावार रैंकिंग

 

 

ये भी पढ़िए-

Breaking News: रीवा के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि, शिमला जैसे जमी ओले की परत

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV