MP News: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मध्यप्रदेश (MP) के कई युवा अचीवर्स ने भी भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में अपने अनुभव साझा किए हैं। इस दौरान उद्यमी व चाय सुट्टा बार (chai sutta bar) के संस्थापक अनुभव दुबे ने भी अपनी बात बेबाकी से रखी।
चाय सुट्टा बार (chai sutta bar) के संस्थापक ने कहा कि “हम गोरो को फ्रेंचाइजी बेचेंगे और कुल्हड़ में दी चाय से हर व्यक्ति हमारे देश और प्रदेश की मिट्टी को चूमेगा”। इसी सोच से आरंभ किया गया “चाय सुट्टा बार” आज वैश्विक ब्रांड बन गया है।
CM के लिए अनुभव ने कहा
चाय सुट्टा बार (chai sutta bar) के संस्थापक श्री दुबे ने अपने इस व्यवसाय के बारे में विस्तार से बताते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया। मौके पर चाय सुट्टा बार (chai sutta bar) के संस्थापक कहा कि CM शिवराज सिंह चौहान की सोच और कर्म में युवा का जोश झलकता है।
ये भी पढ़िए-