Singrauli News: AAP ने सिंगरौली के मृत्युंजय को दी SIDHI लोकसभा की जिम्मेदारी

By
On:
Follow Us

Singrauli News: आम आदमी पार्टी की सिंगरौली (Singrauli) जिला इकाई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह की जिम्मेदारी में इजाफा किया गया है। हालही में जारी प्रदेश व जिलों के नए पदाधिकारियों की सूची में मृत्युंजय को पार्टी नेतृत्व ने सीधी (Sidhi) लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।

मृत्युंजय को सीधी (Sidhi) लोकसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मृत्युंजय को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मृत्युंजय को मिली इस नवीन जिम्मेदारी पर समर्थकों ने मृत्युंजय व सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की है।

शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय

वहीं, इस नई जिम्मेदारी को लेकर मृत्युंजय सिंह ने विंध्य आजतक (Vindhya Aajtak) से खास चर्चा में कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी बीएस जॉन और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का आभार जताया है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने इसका श्रेय दिया है। मृत्युंजय का कहना है कि आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर पार्टी ने मुझे सीधी (Sidhi) लोकसभा क्षेत्र के रूप में सिंगरौली (Singrauli) के साथ सीधी (Sidhi) जिले का भी बड़ा दायित्व दिया है, जिस पर खरा उतरने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: राजेश फिर बने सिंगरौली आप अध्यक्ष, पिछले कार्यकाल का मिला इनाम

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News