Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, जो 12वीं पास या स्नातक हों। खबर ये है कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 2800 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, ये आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 27 मार्च से शुरू हुई है।
इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA ) द्वारा किया जा रहा है। NTA द्वारा जारी ईपीएफओ भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक,12वीं पास के लिए ग्रुप सी के अंतर्गत स्टेनोग्राफर के 185 पदों और स्नातकों के लिए सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2674 पदों सहित कुल 2859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेगी।
Recruitment 2023: कहाँ व कैसे कर सकते हैं आवेदन?
विज्ञापित स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार NTA के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर दिए गए लिंक (Link) या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक (Link) से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Recruitment 2023: यह भी जानिए
EPFO से जुडी इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 700 रुपये है, जिसका भुगतान अप्लीकेशन के दौरान ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्गों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। इसके अलावा आवेदक आवेदन करने से पहले भर्ती से जुडी अधिसूचना अवश्य रूप से पढ़ कर ही आवेदन भरे।
ये भी पढ़िए-
बड़ी खबर: 5 घंटे में पहुंचेंगे रांची से वाराणसी, जब बन जायेगा ये इंटर कॉरिडोर, जानिए