Singrauli News: मासूम के माथे तीर से हमला और हुई मौत, हमला करने वाला सगा चाचा

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही मासूम भतीजी की बड़ी बेरहमी से हत्या करने की वारदात सामने आई है। ये वारदात बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत हर्रवाह गांव की बताई जा रही है।

मृत मासूम संजू बैगा पिता रामईश्वर बैगा उम्र 4 साल बताई जा रही है। जिस पर तीर से हमला किसी और ने नहीं किया बल्कि उसके सगे चाचा ने किया है। तीर जब सीधे मासूम के माथे पर लगा तो करीब 3 से 4 इंच तक तीर माथे में घुस गया, जिसके चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा रामानुज बैगा मौके से फरार हो गया है। मासूम बच्ची की हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली और सासन चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

घरेलू विवाद में भाई-भाई की हुई लड़ाई

इस वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पुराने घरेलू विवाद को लेकर संजू के पिता रामईश्वर बैगा और उसके चाचा रामानुज बैगा के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान रामानुज अपने भाई राम ईश्वर के ऊपर तीर-कमान तान दिया। इस दौरान तीर उसने अपने भाई राम ईश्वर के ऊपर चलाया, लेकिन राम ईश्वर निशाने से हट गया और उसके बगल में खड़ी मासूम बेटी के माथे पर तीर जाकर लगा। माथे पर तीर लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई।

तीर निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

तीर से चार इंच तक माथे में घुसा तीर मासूम बच्ची के माथे पर जिस तीन को चलाया गया, उस तीर के सामने का हिस्सा लोहे का होना बताया जा रहा है। तीर इतनी तेज रफ्तार से चलाया गया था कि वह मासूम के सिर में तीन से चार इंच तक घुस गया था। माथे पर घुसे तीर को निकालने में चिकित्सकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जब आरोपी को आरोपी के घर से कई और तीन कमान मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली में कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या की, वजह जान हो जाएंगे हैरान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News