MP News: इंदौर में मौत की बावड़ी बन गई एक मंदिर की बावड़ी। इस बावड़ी ने गुरुवार को रामनवमी के खुशियों भरे पवन पर्व को देखते ही देखते मातम में बदल दिया। हुआ ये था कि मंदिर में स्थित ये बावड़ी बावड़ी ढकी हुई थी। ऐसे में बावड़ी के ऊपर लोग पूजा पाठ कर रहे थे और इनमें से ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं था कि वह जहाँ खड़े हैं उसके नीचे गहरी बावड़ी है। ऐसे में बावड़ी के धंसने से इसमें कई लोग गिर गए और इनमें 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, मौत की बावड़ी का रूप अख्तियार करने वाली ये बावड़ी इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में है। ये मंदिर स्नेह नगर और पटेल नगर के बीच में स्थित है। वहीं, इस खतरनाक हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और कई घंटों तक व्यापक स्तर पर रेस्क्यू भी चला, हताहतों को बचाने का।
MP News: मंदिर प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
इस खतनाक हादसे से जो बड़ी लापरवाही सामने आई है। उसे लेकर यर बात स्थानीय लोगों की ओर से सामने आ रही है कि मंदिर प्रबंधन ने इस बावड़ी को भराव नहीं कराया और ऐसे ही पैक करवा कर ऊपर से ही गर्डर-फर्शी डलवा दी थी। फिर इसके ऊपर से टाइल्स लगवा दिए। ऐसे हालात में जो लोग मंदिर में आ रहे थे, उनमें से ज्यादातर लोगों को तो पता ही नहीं था कि वे जिस जगह खड़े होकर दर्शन और हवन-पूजन करते हैं, उसके नीचे बावड़ी, यानि कुआं है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन है?
MP News: ये है बावड़ी हादसे का घटनाक्रम
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार को इस मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल था, जिससे मंदिर में भीड़ ज्यादा ही उमड़ी थी। इस दौरान करीब करीब ढाई दर्जन से अधिक लोग बावड़ी के ऊपर फर्श पर मौजूद थे। तभी अचानक अत्यधिक वजन के कारण बावड़ी के ऊपर का फर्श टूटा और भरभराकर धंस गया। ऐसे में बावड़ी के फर्श के धंसते ही उस पर खड़े लोग करीब 40 फीट नीचे गहराई में गिर गए।
MP News: मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था
इस जानकारी यह भी सामने आई है कि यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। ऐसे में मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम चल रहा है। इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के चलते भी कुएं के ऊपर का फर्श धंसा होगा और ये हादसा हुआ। खैर, कारण जो भी हो लेकिन हादसा भयावह था और इसकी असली वजह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगी।
MP News: CM ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
जानकारी का मुताबिक, बावड़ी हादसे में प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। हादसे में मृतकों के परिवारों 4-4 लाख रुपये और 20 घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा है।
ये भी पढ़िए-
MP News: मोदी हटाओ, देश बचाओ; AAP प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने क्या कहा, जानिए खबर में