Singrauli News: सांसद रीति पाठक और सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य विस्थापन के एक मसले को लेकर दिल्ली में हैं। गुरुवार को दोनों ने वहाँ दिल्ली में कोयला मंत्रालय में कोयला सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात किये हैं। इस मुलाकात में दोनों जनप्रतिनिधियों ने सिंगरौली के विस्थापन से जुड़े एक मसले को लेकर कोयला सचिव से चर्चा की है और इस संबंध में मांग भी की है।
जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात में दोनों जनप्रतिनिधियों ने कोयला सचिव से भू अधिग्रहण के एक मामले पर चर्चा की है। ये मामला है विस्थापित की अधिग्रहण की गई 50 डिसमिल भूमि के बदले रोजगार प्रदान करने, अधिग्रहित मकानों की मुआवजा राशि पर ब्याज भुगतान प्रदान करने आदि मांगे शामिल हैं। इस मुलाकात व चर्चा की जानकारी सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: लाडली बहना योजना के ननि वार्डो में कितने हुए रजिस्ट्रेशन; देखिए लिस्ट