Rewa News: रीवा के आम को मिलेगा जीआई टेग; जानिए इस आम के बारे में व इसे जुड़ी जानकारी

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा समेत पूरे विंध्य को एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। ये उपलब्धि है रीवा के प्रसिद्द आमों से जुडी। दरअसल, अद्भुत मिठास वाले रीवा के सुंदरजा आम (Sundarja Mango) को जीआई टेग मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा के सुंदरजा आम (Sundarja Mango) और मुरैना की गजक को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। मुरैना की गजक का स्वाद, देश ही नहीं दुनिया में सराहा जा रहा है। रीवा के सुंदरजा आम की मिठास अद्भुत है। प्रदेश का चंबल और विंध्य क्षेत्र निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।

Rewa News: विंध्य और चंबलवासियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुरैना की गजक और रीवा के सुंदरजा आम (Sundarja Mango) को जीआई टेग मिलने से इन क्षेत्रों की राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनेगी। मुख्यमंत्री ने विंध्य और चंबलवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से CM शिवराज ने की मुलाकात; जानिए क्या है खास?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News