Singrauli News: SP (पुलिस अधीक्षक) मो. यूसुफ कुरैशी ने जिले में अपराध करने वालों पर नकेल कसने के लिए कसावट शुरू कर दी है। शनिवार को बैढन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेंसिंग हाल में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने इस कसावट को लेकर अपने तेवर भी जाहिर कर दिये। दरअसल, पुलिस कप्तान ने इस बैठक में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को थाना क्षेत्रांतर्गत अपराधों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिया है कि 2 या 2 से अधिक अपराध घटित करने वाले आरोपियों को गुडा निगरानी सूची
में लाये।
SP ने जिले में चैन स्नैचिंग एवं मोबाइल चोरी के मामलों को देखते हुए एएसपी, एसडीओपी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये हैं। अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्यवाही करने का भी निर्देशित उन्होंने दिया है।
Singrauli News: अपराध समीक्षा में दिये ये भी निर्देश
अपराध समीक्षा के दौरान थानावार त्रि- वर्षीय तुलनात्मक भादवि के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिन शीर्षों में विगत वर्ष की तुलना में कम कार्यवाही पाई गई, उनमें संबंधित थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्यवाही करने व अपराधों के नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थानावार प्रत्येक गंभीर अपराध की समीक्षा की गई। लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाकर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु थाना प्रभारी के साथ साथ राजपत्रित अधिकारी को विशेष अभियान के तहत दस्तवावी किये जाने हेतु पाबंद किया गया।
Singrauli News: अपराधों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें
पुलिस कसान ने कहा है कि माननीय आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों की जांच तत्परतापूर्वक की जाकर जांच प्रतिवेदन शीघ्र मैनें वर्ष 2022 की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। साथ ही सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर एल-1 स्तर पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित नपुर/ एसडीओपी स्वयं शिकायत की तस्दीक कर तथ्यात्मक जानकारी पोर्टल पर दर्ज करायें। संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं रोकथाम हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, महिला अपराध, एससी एसटी एक्ट के अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।।
Singrauli News: रात्रि गश्त को प्रभावी करने का निर्देश
रात्रि गश्त को सक्रियता एवं प्रभावी रूप से करने हेतु पाबंद किया गया। संवेदनशील स्थानों पर गश्त पाइंट बढ़ाने एवं रात्रि गश्त के दौरान चारोए नकबजनी एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया।
Singrauli News: सड़क हादसों के हॉट स्पॉट्स से जुड़े निर्देश
जिला सिगरौली को औद्योगिक दृष्टिकोण से समझाते हुये सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुये SP ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों एवं पुलिस मुख्यालय के आवश्यक निर्देशों का सत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा है। दो या दो से अधिक हुये सड़क हादसों के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने और जनता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
Singrauli News: असुरक्षा को बढ़ावा देने वाले स्पॉट्स से जुड़े निर्देश
हालही में थाना मोरवा क्षेत्रांतर्गत में बिजली का करंट लगने से हुई घटना का दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों का ऐसे तो खलिहानों को जहां जंगली जानवरो के लिये लगाये गये बिजली तार फिसिंग, जिसमें जानमाल को हानि हो सकती है। संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक प्रतिवात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये साथ अनावश्यक खुले बोरवेल एवं एक बावडिया पर अस्थाई निर्माण जिनके धसने से व अप्रिय घटनाये हो सकती है। संबंधित भू-स्वामियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित पारितोषिक दिया जाएगा।
Singrauli News: बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विध्यनगर देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी देवसर वीरेन्द्र धार्वे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजाराम धाकड़ समेत जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: ट्रक का टायर फटा और भड़क उठी आग; जानिए पूरी घटना के बारे में