COVID-19 Alert: सतना तक पहुंच गया कोरोना, 2 पॉजिटिव मिले; पढ़िए खबर-रहिए सतर्क

By
On:
Follow Us

COVID-19 Alert: कोरोना (COVID-19) संक्रमण का खतरा सतना तक पहुंच गया है। जिससे सतना के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और लोग भी चिंतित हो गए हैं। वहीं, ये हालात सतना समेत विंध्य क्षेत्र यानि सतना से जुड़े अन्य जिलों के लिए भी एक प्रकार से खतरे की घंटी जैसा है। बताया यह भी जा रहा है कि यहाँ कोरोना (COVID-19) संक्रमण करीब 10 माह बाद रिटर्न हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सतना में रविवार को कोरोना (COVID-19) के 2 संक्रमित मिलने की खबर सामने आई है। जिसमें एक महिला और दूसरा पुरूष बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी बाग निवासी 48 वर्षीय महिला और प्रभात विहार कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

COVID-19 Alert: ऐसे विंध्य की ओर फिर बढ़ा कोरोना

दरअसल, पिछले कुछ समय से देश विभिन्न राज्यों फैल रहे कोरोना (COVID-19) संक्रमण का क्रम तेज़ी से मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। शुरुआत में इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत आसपास के अन्य शहरों में हुई और अब विंध्य तरफ भी कोरोना (COVID-19) का संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे सतना में 2 पॉजिटिव मिले हैं।

COVID-19 Alert: कराई जाएगी आरटीपीसीआर जांच

इन दोनों संक्रमितों की कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव रिपोर्ट रैपिड एंटीजन की जांच में पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब दोनों संक्रमितों की जल्द ही आरटीपीसीआर जांच कराने की तैयारी चल रही है।

COVID-19 Alert: युवक इंदौर से आया, महिला की हिस्ट्री नहीं मिली

इस बीच एक राहत ये है कि संक्रमित मिले दोनों लोग स्थिर हैं। फिलहाल इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आ रही है कि प्रभात विहार कालोनी निवासी जिस युवक की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह हाल ही में इंदौर से यात्रा कर लौटा है। युवक 3 अप्रैल को बस से सतना से इंदौर गया था। 5 अप्रैल को इंदौर से बाई कार सतना आया था। 5 अप्रैल को ही उसे बुखार के साथ सर्दी-खांसी और गले में तकलीफ हुई। जिसके बाद 8 अप्रैल को निजी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की सलाह पर टेस्ट कराया। जबकि कंपनी बाग निवासी महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बुखार और सर्दी-खांसी होने पर उसने भी एक निजी पैथोलॉजी में रैपिट टेस्ट कराया।

COVID-19 Alert: चिंता- दोनों पॉजिटिव के संपर्क में आये कई लोग

चिंता की बात ये भी सामने आई है कि इन दोनों पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने पर स्वास्थ्य विभाग को पता चला है कि इन दोनों के संपर्क में भी कई लोग आये हैं, जिससे इन लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। संपर्क में आये लोगों की संख्या करीब 9 बताई जा रही है और इन लोगों की भी जांच कराने की तैयारी चल रही है।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: प्रदेश में 12 जिलों में कोरोना के केस एक्टिव; जानिए कौन से हैं ये जिले?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV