Singrauli News: मिनी रत्न का NCL एक्सप्रेसवे का हुआ उद्घाटन; जानिए इसके बारे में

By
On:
Follow Us

Singrauli News: कोल इंडिया (CIL) की मिनीरत्न कोयला कंपनी एनसीएल (NCL) के एक्सप्रेसवे का हुआ उद्घाटन सोमवार को हुआ है। ये उद्घाटन महारत्न कोल इंडिया (CIL) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने किया है। ये एनसीएल एक्सप्रेसवे 3.1 KM लंबा है।

ये एनसीएल एक्सप्रेसवे जयंत को मोरवा से जोड़ने वाला 5 लेन का नया मार्ग है। जिसका पिछले दिनों मिनीरत्न एनसीएल (NCL) ने ट्रायल शुरू किया था और अब महारत्न CIL के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने इसका उद्घाटन कर सिंगरौलीवासियों को भेंट किया है। इस मौके पर मिनीरत्न एनसीएल (NCL) के CMD भोला सिंह समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

Singrauli News: एक्सप्रेसवे से ये होंगे फायदे

ये NCL एक्सप्रेसवे मार्ग 3.1 किमी लंबा है और सीमेंट कंक्रीट सड़क है। जिसमें कोयला और सार्वजनिक परिवहन के लिए अलग-अलग मार्ग बनाये गए हैं। इससे ट्रैफिक का ओवरलोड कम हो जाएगा और कोल वाहनों के कारण बनने वाला खतरा भी बेहद कम हो जाएगा।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: कोयला लोड ट्रक में लगी आग, धू-धू कर जलने लगा, जानिये पूरी घटना के बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV