Rewa News: PM नरेंद्र मोदी विंध्य प्रदेश की पूर्व राजधानी रीवा के भ्रमण में आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, PM मोदी यहां रीवा एक दिवसीय दौरे पर 24 अप्रैल को आएंगे।
PM मोदी रीवा में चार समूह नल-जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पंचायतीराज सम्मेलन में भी शामिल होंगे। ऐसे में PM मोदी के दौरे से जुडी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।
Rewa News: तैयारियों की समीक्षा की
PM मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने जायजा लिया। कमिश्नर ने अधिकारियों को दौरे की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में पंडाल व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, वाहनों के पार्किंग स्थल, हेलीपैड, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
Rewa News: बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
मऊगंज न्यूज़: मऊगंज को जिला बनाने पर विस गिरीश गौतम का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन