Singrauli News: कांग्रेस ने भारत सत्याग्रह आंदोलन कर किया हल्लाबोल, BJP को कोसा

By
On:
Follow Us

Singrauli News: कांग्रेस ने एक दिवसीय भारत सत्याग्रह आंदोलन में जमकर हल्लाबोल किया। कांग्रेस का ये आंदोलन जिला मुख्यालय बैढन में किया गया। इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में जय भारत सत्याग्रह एवं विशाल जंगी प्रदर्शन किया गया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी मध्य प्रदेश संजय कपूर ने पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस व प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी गुरमीत सिंह मंगू, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस एवं प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली वंशमणि प्रसाद वर्मा पूर्व मंत्री के नेतृत्व में ये जय भारत सत्याग्रह और रैली निकाल कर जंगी प्रदर्शन किया गया।

Singrauli News: कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी भी दी

रैली के साथ करीब 4 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव भी कांग्रेसियों ने किया और फिर, देश, प्रदेश एवं स्थानीय मुद्दों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कईयों ने गिरफ्तारी भी दीl

Singrauli News: भाजपा को जमकर कोसा

इस दौरान सभा में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसद सदस्यता को षडयंत्र पूर्वक अलोकतांत्रिक तरीके से समाप्त कराए जाने तथा सीबीआई एवं ईडी जैसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को परेशान करने जेल भिजवाने व लोकतंत्र की हत्या करने, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के विरोध में एक दिवसीय किया गया। साथ ही भारत सत्याग्रह आंदोलन धरना कर केंद्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार को विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

Singrauli News: ज्ञापन में की गई मांगों के कुछ बिंदु

  • विस्थापन एवं पुनर्वास नीति का पालन कराते हुए 70% स्थानीय एवं विस्थापितों को रोजगार नौकरी दिया जाना अनिवार्य किया जाए एवं समान कार्य समान वेतन का नियम लागू किया जाए।
  • ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन में अधिग्रहित की गई भूमि एवं मकानों का लंबित प्रतिकार का भुगतान किया जाए एवं नौकरी के को समाप्त किया गया है जिसे पूर्व की भांति लागू किया जाए।
  • मध्यप्रदेश शासन की भूमियों पर पुश्तैनी रूप से का बीज एवं आबाद लोगों का कब्जा लिखते हुए व्यवस्थापन पट्टा दिलाया जाए।
  • ओला-पाला एवं असामाजिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए।
  • हस्तलिखित खसरे का कंप्यूटरीकरण करते समय अधिकांश त्रुटियां हुई है जिसको लेकर किसान परेशान है अतः शिविर लगाकर त्रुटियों का सुधार कराया जाए
  • कांग्रेस सरकार के समय भू अधिग्रहण अधिनियम 2013 में ग्रामीण क्षेत्रों में 4 गुना मुआवजा देने का नियम बनाया है आज भी भारत के 14 राज्यों में चार गुना मुआवजा मिल रहा है किंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक गुना कर दिया गया है आता छत्तीसगढ़ एवं झारखंड की तरह 4 गुना किया जाए।
  • जिले में बिजली बिल की वसूली और नैतिक रूप से बढ़ा चढ़ाकर मनमाने ढंग से वसूल की जा रही है इसे तत्काल रोका जाएl कल बिगड़े हुए ट्रांसफार्मरों को बदला जाए, बंद पड़ी लाइनों को चालू कराया जाए।
  • जिले में गर्मी के सीजन को देखते हुए खासतौर से लम सरई सुदा घोरावल सहित सभी ग्रामों का सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार हैंडपंप खनन कराया जाए एवं बिगड़े हुए हैंडपंपों का 15 दिवस के अंदर सुधार कराया जाए।
  • चितरंगी बगोदरा व घोरावल सर्किल में रजिस्ट्री पर लगी रोक तत्काल हटाया जाए।
  • सीधी-सिंगरौली NH39 मार्ग की स्वीकृति कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2012 में दी गई थी जिसका मध्यप्रदेश सरकार व भाजपा के सांसद विधायक द्वारा चार बार भूमि पूजन किया गया, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है जिसमें आम जनता को भारी परेशानी आवागमन की हो रही है अतः NH 39 का शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

Singrauli News: 15 दिन में मांगे पूरी करने की मांग

ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि बिंदुवार उल्लेखित जन समस्याओं का शीघ्र निराकरण 15 दिवस के अंदर कराया जाए और इन कार्यवाही से जिला कांग्रेस कमेटी को सूचित भी किया जाए।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली में खोला जाए प्राइवेट थाना; जानिये किसने व क्यों की मांग

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV