Sidhi News: शनिवार को सीधी जिले में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ये बस जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लोगों को लेने के लिए जब जा रही थी, तो उसी दौरान बस के पलटने का ये हादसा हुआ।
गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान बस में ड्राइवर के अलावा अन्य किसी के मौजूद होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ये हादसा लोगों को लेने के लिए जब नेबुहा जा रही थी, तो उसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक मोड़ में अचानक पलट गई।
Sidhi News: अधिकारियों-कर्मचारियों के फूलने लगे हाथ-पांव
वहीं, इस हादसे की खबर मिलते ही अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं, क्योंकि सीधी के चोरहट में सतना से लौटती बसों के साथ हुये दहला देने वाला जो खतरनाक हादसा हुआ था, उसके कारण पहले से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये थे।
ये भी पढ़िए-
Sidhi News: बहरी-हनुमना मार्ग में जाने से पहले जान लीजिए सोन नदी का ताज़ा हाल; वीडियो भी देखिये