Singrauli News: आग की चपेट में माड़ा का जंगल; खबर में जानिए हालात

By
On:
Follow Us

Singrauli News: गर्मी का सीजन शुरू होते जिले के भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं जोर पकड़ने लगी हैं। ताज़ा मामला माड़ा के जंगल का सामने आया है। माड़ा के जंगल में आग लगने की घटना बुधवार की शाम सामने वन अमले के संज्ञान में आई। जिसके बाद आग पर काबू पाने वन अमला जुट गया।

माड़ा के जंगल में भड़की आग को लेकर बताया जा रहा है कि आग पड़ोस के छत्तीसगढ़ बार्डर क्षेत्र के जंगल तरफ से आई है, जो काफी तेजी से माड़ा के जंगल को अपनी चपेट में ले ली है।

Singrauli News: आग का भीषण रूप

आग लगने की इस घटना में जंगल का कितना एरिया आया है इस सम्बंध में फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई है, लेकिन उनकी बातें इस ओर इशारा कर रहे हैं कि संभवतः माड़ा के जंगल में भीषण रूप से आग फैली हुई है।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली विकास प्राधिकरण की कुर्सी सम्हालते ही नवनियुक्त अध्यक्ष ने क्या कहा; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News