MP में मौसम: सिंगरौली समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश, आंधी ने देर रात पकड़ा जोर; खबर पढ़िए

By
On:
Follow Us

MP में मौसम: सिंगरौली समेत कई प्रदेश के करीब दर्जनभर जिलों में बुधवार की देर रात फिर से मौसम का मिजाज तेज़ी से बदल गया। सिंगरौली समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश के साथ तेज़ आंधी, ओलावृष्टि ने देर रात जोर पकड़ लिया।

सिंगरौली में तो हवाओं का रुख इतना तेज था कि जिले की बिजली व्यवस्था ही लड़खड़ा गई। कई जगहों पर बिजली लाइनों में तेज हवा से पेड़ो की डालियां टूटकर गिर गई और इससे फाल्ट की समस्याएं आने लगी।

MP में मौसम: तेज़ हवाएं, बेमौसम बारिश व गरज-चमक भी हुई

तेज़ हवाओ के साथ साथ सिंगरौली जिले मे ज्यादातर जगहों पर बेमौसन हल्की बारिश भी काफी देर तक हुई। इसके अलावा डरा देने वाली बदलो की गरज-चकमक का भी क्रम इस दौरान जारी रहा।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली के “घिनहा गाँव” का नाम बदल गया; जानिए क्या नया नाम?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV