मिनीरत्न NCL: जयंत CHP में आवश्यक कार्य का टेंडर जारी; विस्तृत जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

मिनीरत्न NCL: मिनी रत्न NCL (एनसीएल) के जयंत परियोजना के CHP में एक आवश्यक कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया है। इस कार्य को करने के लिए पर्याप्त संसाधन और आवश्यक अनुभव रखने वाले अनुभवी ठेकेदारों से मुहरबंद कोटेशन आमंत्रित किए गए हैं।

इस संबंध में मिनी रत्न NCL की की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर अधिक जानकारी भी दी गई है। जिससे लोग इस टेंडर से जुड़ी जानकारी सीधे ले सकते हैं। इस टेंडर की लागत करीब 1,54,610 रुपये है और कार्य अवधि 30 दिन की है।

मिनीरत्न NCL: कब, कहाँ, कैसे भरना होगा टेंडर?

निविदा दस्तावेज दिनांक 25.04.2023 से 04.05.2023 तक कार्यालय समय के दौरान सभी कार्य दिवसों में मिनी रत्न NCL जयंत परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकती है। जबकि निविदा एक लिफाफे में महाप्रबंधक (ईएंडएम) जयंत परियोजना (म.प्र.) के कार्यालय में दिनांक 05.05.2023 को शाम 4.00 बजे तक प्रस्तुत की जानी चाहिए और उसी दिन ईएंडएम में शाम 4.30 बजे खोली जाएगी।

मिनी रत्न NCL: देखिये, जारी टेंडर की नोटिस कॉपी

 

ये भी पढ़िए-

मिनीरत्न NCL: CMPDIL के निदेशक (तकनीकी) चुने गए सतीश झा के 30 वर्षों से अधिक के अनुभव जानकर हो जायेंगे हैरान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News