SIDHI News: बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि पीड़ित कृषकों के खातों में 3 करोड़ से अधिक की राहत राशि भेजी गई

By
On:
Follow Us

SIDHI News: बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि प्रभावित सीधी जिले के 2 हजार 232 कृषकों के खातों में राहत राशि 3 करोड़ 31 लाख 30 हजार 800 रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित की गई।

इस राशि का वितरण जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि प्रभावित कृषकों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 159 करोड़ 52 लाख रुपये राहत राशि का वितरण किया गया, तो उसमे सीधी जिले के कृषकों के खाते में भी 159 करोड़ 52 लाख रुपये राहत राशि का वितरण भेजी गई। राहत राशि का अंतरण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों से सर्वे प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक लिया।

SIDHI News: जानिए, सीधी जिले में कहाँ-कितनी राशि वितरित?

  • विकासखण्ड चुरहट अंतर्गत ग्राम पड़खुरी में 471 कृषकों, पचोखर में 510 कृषकों के, पतेरी में 85 कृषकों के, डढ़िया में 300 कृषकों के, कपुरी बेदौलियान में 180 कृषकों के, बैराठ में 70 कृषकों के, बघेलान में 200 कृषकों के, टकटैया में 30 कृषकों के, उमरिहा में 26 कृषकों के, टीकटकला में 35 कृषकों के, इस प्रकार कुल 1907 कृषकों के खातों में 3 करोड़ 80 हजार 800 रूपये की राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
  • विकासखण्ड गोपद बनास अंतर्गत ग्राम डेम्हा में 50 कृषकों के, भेलकी कला में 60 कृषकों के, भेलकी खुर्द में 80 कृषकों के, छिवलहा में 70 कृषकों के, चौफाल कोठार में 50 कृषकों के एवं सपनी दुआरी में 15 कृषकों के, इस प्रकार कुल 325 कृषकों के खातों में 30 लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।

SIDHI News: ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, एसएलआर रवि श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि गण, विभागीय अधिकारी तथा प्रभावित किसान उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: बिजली के उपभोक्ताओ के लिए अच्छी खबर; जानिए इस न्यूज़ में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV