CIL News: Cil (कोल इंडिया लिमिटेड) के ऑफिसर्स (अधिकारियों) को महारत्न पे-स्केल मिलने की राह अब आसान हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, ऑफिसर्स की लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर शुक्रवार को कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन और कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI) के अपेक्स बॉंडी की हुक बैठक में अहम निर्णय हुआ है।
इस बैठक में कोल इंडिया (CIL) के ऑफिसर्स के संगठन सीएमओएआई (CMOAI) की प्रमुख मांग महारत्न कंपनी का पे- स्केल (Maharatna Pay Scale) लागू करने पर सीआईएल (CIL) प्रबंधन ने सहमति दी है।
CIL News: महारत्न वे-स्केल के लागू होने से कोयला कामगारों का भी फायदा
एक दूसरी अहम बात ये भी है कि इस महारत्न पे- स्केल के लागू होने जाने से कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के कारण निर्मित हो रही वेतन विवाद से जुड़ी अड़चने भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
CIL News: कई बिंदुओं के प्रस्ताव पर हुई चर्चा व निर्णय
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीआईएल (CIL) प्रबंधन के समक्ष 50 चार्टर पाइंट प्रस्तुत किए गए थे। इसमें महारत्न कंपनी का पे- स्केल, कोलफील्ड्स अलाउंस, कॅरियर, सब आर्डिनेट इंजीनियर्स का प्रमोशन, समस्त फोरम में सीएमओएआई की भागीदारी जैसे प्रमुख विषय थे। चेयरमैन ने लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति दी है। उन्होंने कहा है कि महारत्न कंपनी का पे- स्केल, कोलफील्ड्स अलाउंस जैसे मांगों पर सीआईएल बोर्ड से सहमति लेकर स्वीकृति के लिए कोयला मंत्रालय भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाएगी।
CIL News: ये रहे शामिल
अपेक्स बॉडी की इस बैठक में सीआईएल (CIL) चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन, निदेशक (तकनीकी) बी वीरा रेड्डी, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी आदि अधिकारी सम्मिलित हुए। जबकि सीएमओएआई की ओर से अध्यक्ष डीएन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एवी रेड्डी, महासचिव सर्वेश सिंह, संयुक्त महासचिप डी साहो, कोषाध्यक्ष शरद तिवारी, अजीत कुमार मिश्रा, संयुक्त कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़िए-
CIL News: मिनीरत्न NCL के GM बनेंगे CMPDIL के डायरेक्टर टेक्निकल; जानिए ये कौन?