Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में सड़क पार कर रही एक लड़की को बोलेरो पिकअप के द्वारा बेरहमी से कुचला की घटना शनिवार को सामने आई है।
ये दर्दनाक घटना सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढन क्षेत्र की है और जहाँ ये दर्दनाक हादसा हुआ है वह एरिया नवानगर थाना अंतर्गत बताया जा रहा है।
Singrauli Breaking: माजन बगीचा में हुआ ये हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा माजन मोड़ से नवानगर की ओर जाने वाले मार्ग में ये दर्दनाक हादसा माजन बगीचा वाले एरिया में हुआ है। यहाँ पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
Singrauli Breaking: मौके पर उमड़ी भीड़
इस दर्दनाक हादसे की चपेट में आई लड़की 12 वर्षीय बताई जा रही है। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत होने की सूचना है। मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ उमड़ी है और स्थानीय पुलिस भी जा पहुंची है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Breaking: हैवानों की तरह पिता-पुत्र को कुचल वाले का घर जमींदोज; पढ़िए पूरी खबर