Singrauli News: महाराष्ट्र में बंधक 7 लड़कों को सिंगरौली पुलिस ने रेस्क्यू कर छुड़वाया; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिंगरौली जिले के 7 लड़कों को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये मामला जितना सनसनीखेज है, उतनी ही तेज़ी से सिंगरौली पुलिस कप्तान मो. यूसुफ कुरैशी ने इस मामले में एक्शन लिया और बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बंधक बनाए गए लड़को को छुड़वाया है।

बताया जा रहा है कि पैसो की लालच देकर बेगारी के नाम पर इन सातों लड़को को बंधक बनाया गया था। सकुशल मुक्त कराने के बाद इन लड़को को पुलिस जिले में ले आई है और परिवार से मिलवाई है।

Singrauli News: कैसे पता चला पुलिस को ये मामला?

पुलिस के द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, मामले में 26 अप्रैल को श्यामबिहारी जायसवाल अपने बेटे व्यकंट रमन जायसवाल के संबंध में रिपोर्ट किया था कि हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल निवासी ग्राम कटई के द्वारा पैसों की लालच देकर उसके बेटे को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले गया है। इसके बाद बेटे ने वहॉ से आने के लिये बोला था, लेकिन उसे आने नही दिया जा रहा। साथ ही उसने बताया कि वहाँ उसके बेटे से अब मोबाईल से भी बात नहीं हो पा रही है। ऐसे में इस शिकायत को चौकी प्रभारी निगरी थाना सरई के द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

Singrauli News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से अनुमति लेकर टीम की रवाना

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बंधको को मुक्त कराने के लिए पुलिस टीम का गठन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बच्चे को लाये जाने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन केपी वेंकटेश्वर राव को भी मामले की जानकारी सिंगरौली पुलिस कप्तान ने दी। इसके बाद उनके निर्देशन व अनुमति पर गठित टीम को महाराष्ट्र के अहमदनगर रवाना किया गया।

Singrauli News: तलाश 1 की थी बंधक मिले 6 और

पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू निवासी ग्राम कटई के मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपहृत बच्चे की तलाश में अहमद नगर महाराष्ट्र गई। तलाश में यह पाया गया कि क्लासिक व्हील रिम कंपनी के एक रुम में अपहृत व्यकंट रमन को रखा गया है, पुलिस टीम लोकल पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं कडी मेहनत से अपहृत के पास पहुंच कर दस्तयाब बच्चे को दस्तयाब किया गया। अपहृत बच्चे की दस्तयाबी उपरांत यह भी खुलासा हुआ कि उक्त लड़के के अतिरिक्त अन्य 6 लड़के जो कि सिंगरौली जिला के ही निवासी है उन्हें भी बंधक बनाया जाकर रखा गया है एवं बिना पैसे दिये श्रम कराया जा रहा है। इन सभी को भी पुलिस ने छुड़वाया।

Singrauli News: आरोपी करता था मारपीट

पीड़ित लड़को ने पुलिस को बताया है कि उन्हें पैसे की लालच देकर आरोपी हंसलाल उर्फ गोलू जायसवाल व उसके साथियों द्वारा यहॉ लाया गया था मजदूरी का पैसा मांगने पर हमारे साथ मारपीट की जाती है एवं मजदूरी का पैसा नही दिया जाता है और कमरे में बंद करके रखा जा रहा है।

Singrauli News: महाराष्ट्र पुलिस ने भी किया सहयोग

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा मामले को गंभीरता से लेते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन से सिंगरौली पुलिस टीम का सहयोग प्रदान करने के लिये कहा गया। तारतम्य में अहमदनगर, महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन द्वारा सिंगरौली पुलिस टीम का पूर्ण सहयोग करते हुये 7 लड़कों को बंधक से मुक्त कराया गया, जिन्हें सिंगरौली पुलिस टीम ने जिला सिंगरौली लाया जाकर जॉच कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

Singrauli News: रिम कंपनी में 500 रूपये की मज़दूरी

सभी 7 बच्चों से विस्तृत पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी हंसलाल जायसवाल उर्फ गोलू द्वारा जिन 7 लड़कों को बहला-फुसला कर काम दिलाने के लिए अहमद नगर महाराष्ट्र ले जाया जाकर रिम कंपनी में 500-500 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर सभी लड़को को काम दिलाया मजदूरी का पैसा मांगने पर आरोपी गोलू तथा रिम कंपनी के लोगो द्वारा हमारे साथ बेल्ट व पाइप से मारपीट किये व गाली गलौच देकर बोले की तुम लोगो से ऐसे ही बिना मजदूरी के बेगारी करवाएगंे और दुबारा मजदूरी का पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई और हम सभी 7 लड़कों को एक कमरे में बंद कर दिया गया।

Singrauli News: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मानव दुर्व्यापार में संलिप्त आरोपी हंसलाल जयसवाल उर्फ गोलू पिता अंजनी जायसवाल निवासी ग्राम कटई, थाना सरई जिला सिंगरौली के विरूद्ध थाना सरई, जिला सिंगरौली में अपराध क्रमांक 499/23 धारा 370, 323, 294, 506, 342, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Singrauli News: ये रही पुलिस टीम

सम्पूर्ण कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. देवसर वीरेन्द्र धार्वे, निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल, सउनि विनोद सिंह चौहान, आर.543 राजेश प्रजापति एवं जिले की सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: चेन स्नेचिंग आरोपी को ढूढ़-दूढ़कर थकी पुलिस, अब ढूढ़ने वाले को देगी इनाम, पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV