Singrauli Breaking: दिनभर की पड़ताल बाद वन अमले ने खोज निकाला हिरण; जानिए फिर हिरण का क्या हुआ?

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले के वैढ़न शहर में सोमवार की सुबह मिले हिरण को पकड़ने के लिए मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची थी, तो हिरण वन अमले को चकमा देकर भाग निकला था।

इसके बाद दिनभर वन अमला हिरण की खोजबीन में जुटा रहा और दिनभर वन कर्मियों ने खूब पसीना भी बहाया। इसके बाद भी हिरण को वन अमला नहीं खोज पा रहा था, इसी बीच अपरान्ह 3 बजे के बाद वन अमले को हिरण के संबंध में सूचना मिली।

Singrauli Breaking: जानिए, क्या सूचना मिली वन अमले को?

वन अमले को सूचना मिली थी कि हिरण एक घर के पीछे तरफ छिपा हुआ है। फिर क्या था। मौके पर तत्काल वन अमला पहुंचा और हिरण को जैसे-तैसे पकड़ा। मौके पर लोगों की खासी भीड़ एकत्र हो गई थी। इसके बाद वन अमला हिरण को माड़ा के ईको पार्क ले गया वहां के जंगल में छोड़ने के लिए।

 

इससे जुड़ी खबर भी देखिए नीचे

Singrauli Breaking: बैढन शहर में दिखा वन्यप्राणी “हिरण”; देखिये Exclusive वीडियो

ये भी पढ़िए

Singrauli News: लाडली बहना योजना के सिंगरौली ननि के वार्डों में कितने रजिस्ट्रेशन हुए; देखिये 30 अप्रैल तक की लिस्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News