बेमौसम वर्षाः गर्मी के मौसम में सावन जैसे बरसे बदरा, पढ़िए पूरी खबर

By
Last updated:
Follow Us

बेमौसम वर्षाः मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही जोरदार बेमौसम बारिश का क्रम सोमवार को सिंगरौली जिले में भी शुरू हो गया। यहां भी सोमवार को बेमौसम बदरा यूं बरसे जैसे कि ये गर्मी का मौसम नहीं बल्कि सावन हो।

बेमौसम बारिश के इस क्रम से मौसम के मिजाज में भी काफी तेजी से परिवर्तन हुआ है और गर्मी के एहसास का तो नामो-निशान नहीं महसूस हो रहा है, ऊपर से ठंड एहसास कराने लगी है। जिससे लोग भी कूलर, एसी का सहारा लेने से परहेज करने लगे हैं।

बेमौसम वर्षाः रात तक हुई रूक-रूककर बारिश

सोमवार को सिंगरौली जिले में बारिश का सिलसिला दोपहर के बाद से ही जोर पकड़ने लगा था और शाम होते-होते ये तेज हो गया। रात करीब 9 बजे तक रूक-रूककर बारिश जिला मुख्यालय वैढ़न से लेकर जिले के विभिन्न हिस्सो में होती रही। वहीं, बारिश के अलावा तेज हवाएं भी परिक्षेत्र में बीच-बीच में खूब चलती रही।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP Breaking: MP में 59 दिन में कहाँ-कितनी हुई बारिश?,; जानिए इस खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV