MP News: “कमल को छोड़ कमल का हाथ थाम लिए दीपक।” जी हां, इन पंक्तियों का मतलब बताने की आवश्यकता संभवतः नहीं है, क्योंकि ये मसला मध्यप्रदेश में करवट लेती उस सियासत से जुड़ा है, जो प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जयर पकड़े हुए था।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है।
MP News: हाथ मे पिता की तस्वीर लेकर ली कांग्रेस की सदस्यता
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों से शनिवार को श्री जोशी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इस दौरान दीपक जोशी के हाथों मे उनके पिता की तस्वीर थी वह अपने पिता की तस्वीर लेकर ही कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी उपस्थित थे।
MP News: जानिए, क्या कहा दीपक जोशी ने
दीपक जोशी ने कहा, जन संघ के चुनाव चिह्न दीपक को बीजेपी ने अपनी विचारधारा के साथ कहीं न कहीं विलोपित कर दिया। इसीलिए आज मैं कांग्रेस के साथ हूं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से मुलाकात के सवाल पर वह बोले कि मैंने कल शाम 5 से 7 बजे तक 2 घंटे और रास्ता देखा, लेकिन मुझे कोई निराकरण नहीं मिला। मेरी विरासत ईमानदारी की है, उस पर मैं चलूंगा और निरंतर रहूंगा।
MP News: शिवराज को बड़ा भाई नहीं मानता
दीपक जोशी ने कहा, शिवराज जी भले छोटा भाई मानते हों, लेकिन वे मेरे बड़े भाई कभी नहीं हैं। बहुत बदल गए हैं। उनको जिस प्रकार का काम करना चाहिए, वह काम नहीं कर पा रहे हैं।
MP News: आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़
जोशी ने कहा, आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। नेताओं की स्थिति यह है कि कार्यकर्ता उनसे मिल नहीं सकते। आज पार्टी को एक हाईटेक पार्टी के साथ एक ऐसी पार्टी का लेवल दे दिया, जिसमें सामान्य कार्यकर्ता उन तक पहुंच नहीं सकता।
ये भी पढ़िए-
MP News: गूगलवाड़ा में सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में हुए शामिल CM शिवराज; पढ़िए पूरी खबर