Singrauli News: न्यू आयुष्मान क्लिनिक एंड फार्मा सेंटर का हुआ शुभारंभ; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: न्यू आयुष्मान क्लिनिक एंड फार्मा सेंटर का हुआ शुभारंभ रविवार को जिला मुख्यालय बैढन में हुआ है।

ये सेंटर बैढन में अटल विहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी के सामने स्थित है। इस सेंटर का रविवार को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के प्रभारी सिविल सर्जन व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप भगत और डीपीएम सुधांशु मिश्र ने किया। पूजन-अर्चन व विधिवत मंत्रोच्चार के दौरान द्वय ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काट कर इस सेंटर का शुभारंभ किया।

Singrauli News: चिकित्सकीय परामर्श की भी सुविधा

यहाँ किफायती दामों में दवाओ को सुविधा है। साथ ही यहाँ चिकित्सकीय परामर्श के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ (आर्थोपेडिक्स) और जनरल फिजिशियन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Singrauli News: ये हुए शामिल

शुभारंभ के दौरान विशिष्ट अतिथियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ यूके सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ बालेंदु शाह, डॉ आशीष पांडेय, डॉ अतुल सिंह तोमर, डॉ आशीष सिंह, डॉ राज जायसवाल, डॉ पटेल, राजेश पड़वार, अनुपम दुबे, ज्योति दुबे, बिपिन द्विवेदी समेत अन्य लोग शामिल हुए।

 

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: भ्रूण लिंग जांच की सूचना दीजिये और पाइये दो लाख रुपए का इनाम; जानिए विस्तृत जानकारी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News