MP News: MP के इन नक्सल प्रभावित गाँव में पहुँचेगी बिजली; जानिए ये कौन सा जिला?

By
On:
Follow Us

MP News: नक्सल प्रभावित ग्राम, इलाके ऐसे होते हैं जहां आमजनो का बल्कि पुलिस व शासन-प्रशासन का पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है। खैर, अब जमाना बदल रहा है और बालाघाट जिले के लांजी तहसील के नक्सल प्रभावित ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य शुरू किया गया है।

इस कड़ी में बैगा जनजातीय बहुल गाँव देवरबेली से सत्तीझोड़ी तक बिजली लाइन तैयार करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने देवरबेली से सत्तीझोड़ी और सत्तीझोड़ी से नल्लेझरी तक 11 के.व्ही. की विद्युत लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया है।

MP News: अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की

इसके अलावा यहां बिरसा विकासखण्‍ड में भूतना पंचायत के ग्राम गोरखपुर से कुदान तक और ग्राम चिचरूंगपुर से गुदमा तक भी 11 के.व्ही. की लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बालाघाट के जिन ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है, वे घने जंगलों के बीच में हैं और इनमें अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की है।

MP News: ये होंगे फायदे

इन गाँवों में बिजली पहुँचने से बैगा जनजाति के घर रोशन होने लगेंगे। बिजली पहुँचने से ग्रामीण जन-संचार के आधुनिक साधन मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन का उपयोग कर सकेंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP Police: शनिवार को प्रदेशभर में पुलिस की पैदल गश्त; जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV