MP News: मंगलवार को MP के खरगोन में एक दहला देने वाला बस हादसा हुआ है। जिसमें बस में सवार 24 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
ये हादसा, करीब 50 फिट ऊंचे पुल से नीचे सूखी नदी में बस के गिरने से हुआ है। इस दर्दनाक हादसे के मृतकों में 7 बच्चे, 8 महिलाएं और 9 पुरुष बताये जा रहे हैं। जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। 7 घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MP News: रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी बस
बताया जा रहा है कि ये बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। नदी सूखी हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त बस मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है। जिसमे करीब 50 से 60 लोग सवार थे।
MP News: RTO सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
इस दहला देने वाले हादसे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन RTO बरखा गौड़ को सस्पेंड कर दिया है।
MP News: घायलों की मदद करने उमड़े ग्रामीण
ये हादसा करीब साढ़े 8 से 9 बजे के बीच हुआ। ऐसे में मौके पर पुलिस-प्रशासन से पहले डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण पहुंच गए थे, जो बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाले और घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचवाया।
MP News: बस का ड्राइवर मौके से फरार
ये हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था, तभी बस अनियंत्रित हो गई।
ये भी पढ़िए–
Singrauli Breaking: ट्रेलर ने स्कार्पियो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत; जानिए कहाँ की घटना