Raid in Singrauli’s Spa Center: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, जानिए पूरा मामला

By
Last updated:
Follow Us

Raid in Singrauli’s Spa Center: सिंगरौली के जिला मुख्यालय वैढ़न क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने शहरभर में संचालित स्पा सेंटरों पर छापा मारा (spa centers raided)। पुलिस को इन सेंटरों पर काफी लंबे समय से देह व्यापार (prostitution) की शिकायतें (complaints) मिली रही थी।

जिसके बाद सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) ने शहर क्षेत्र में ऐसे करीब दर्जन भर सेंटरों में छापा मारा। पुलिस के छापे (police raids) से सेंटरों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने अलग-अलग सेंटरों पर एक साथ छापा मारा (raided) और इसके लिए पुलिस कप्तान मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर 6 टीमें बनाकर इन छापों को अंजाम दिया गया।

Raid in Singrauli’s Spa Center: दो स्पा सेंटर से 13 लड़कियां कराई मुक्त

बताया जा रहा है कि पुलिस की इस छापेमार में शहर के दो बड़े स्पा सेंटरों (spa centers) बिलौंजी के 777 (ट्रिपल सेवन) और विंध्यनगर रोड के अंजली-सुधांशु स्पा सेंटरों (spa centers) से करीब 13 लड़कियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया है।

Raid in Singrauli’s Spa Center: मसाज के नाम पर कराते गलत काम

ये भी बात सामने आई है कि शहर में जो लोग स्पा सेंटरों (spa centers) को संचालित करते हैं, उनमें से ज्यादातर संचालक नागालैंड, उड़ीसा, कोलकत्ता, मणिपुर आदि राज्यों से लड़कियां बुलाते है। इसके बाद इन लड़कियों से ये लोग मसाज के नाम पर गलत काम भी कराते थे। स्पा सेंटरों (spa centers) में कार्रवाई के दौरान पुलिस को भी सुराग मिले हैं कि इन सेंटरों में ग्राहकों को मसाज कराने के लिए रसीद कटवानी पड़ती थी लेकिन इसके बाद केबिन में युवतियों से गलत काम कराया जाता था। जांच के दौरान जिन सेंटरों और मसाज पर्लरों में आपत्तिजनक सामग्रियां मिली हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Raid in Singrauli’s Spa Center: स्पा सेंटर वाले लड़की की फोटो भेजते थे वाट्सएप पर

स्पा सेंटर (spa center) संचालक शहर और दूसरे जिलों के ग्राहकों को स्पा में काम करने वाली युवतियों की फोटो वाट्सएप में भेजते थे। ग्राहक को वाट्सएप (whatsapp) में जिस युवती की फोटो (photo) भेजी जाती थी, ग्राहक के आने पर उसी युवती को उपलब्ध कराया जाता था। स्पा सेंटरो (spa centers) में बाकायदा सीसीटीवी (cctv) कैमरे लगाए गए हैं जिससे पुलिस या अन्य कोई संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उस पर नजर रख सकें।

Raid in Singrauli’s Spa Center: 3 पुलिस की हिरासत में, प्रकरण दर्ज

पुलिस ने स्पा सेंटर्स (spa centers) की छापेमारी में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। संभावना है कि पुलिस की पूछताछ में अभी और भी कई मामले उजागर हो सकते हैं।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: ट्रेलर ने स्कार्पियो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत; जानिए कहाँ की घटना

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV