Singrauli News: मेमू सवारी गाड़ी को लेकर सिंगरौली विधायक ने की जो मांग, उससे लोगों को मिलेगी राहत

By
On:
Follow Us

Singrauli News: कटनी से सिंगरौली जिले के बरगवां तक संचालित मेमू सवारी गाड़ी को चोपन तक चलाने की पहल जल्द शुरू हो सकती है।

के पहल संभव हुई है सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के कारण। दरअसल, सिंगरौली विधायक श्री वैश्य ने इस जन जरूरत को लेकर पूर्व मध्य रेल मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद को पत्र लिखकर पिछले दिनों मांग की थी।

Singrauli News: मुख्यालय को दी गई मांग की जानकारी

सिंगरौली विधायक की इस मांग को लेकर हालही में पूर्व मध्य रेल मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद कमल किशोर सिन्हा के द्वारा हालही में एक लिखित जवाब दिया है। जिसमे उन्होंने इस मांग से अपने मुख्यालय को अवगत करा दिया है।

Singrauli News: ये पत्र पढ़िए

ये भी पढ़िए-

Make In India: कोयला खदानों में स्वदेशी मशीनें उतार विदेशी मशीनों के आयात में कमी करेगा CIL; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News