MP Hindi News: सिकलसेल और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सभी सहभागी बनिए

By
On:
Follow Us

MP Hindi News: राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1309 एमएसएमई इकाइयों को 271 करोड़ 41 लाख रूपये का अनुदान दिए।

साथ ही 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 2114 करोड़ 48 लाख रूपये के लोन उपलब्ध कराने की प्रतीकात्मक शुरूआत की। कार्यक्रम में 388 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार से जुड़े सागर, ग्वालियर, उज्जैन और मण्डला जिले के युवाओं से वर्चुअली संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

MP Hindi News: सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है। इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, वहाँ इसकी जाँच प्रारंभ की जा चुकी है, सभी नागरिक अपनी जाँच अवश्य करायें। केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें।

MP Hindi News: पद्मश्री जोधइया बाई का किया सम्मान

उमरिया जिले की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पद्मश्री पुरूस्कार से विभूषित चित्रकार जोधइया बाई ने राज्यपाल श्री पटेल तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्व-निर्मित पेंटिंग भेंट की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जोधइया बाई का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जोधइया बाई की प्रतिभा से उमरिया जिले के साथ पूरा प्रदेश भी सम्मानित हुआ है। हम सबको इसका गर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिए जिले की बहनों ने धन्यवाद स्वरूप हस्तलिखित 25 हजार पाती एवं राखी और आकाशकोट समूह नल-जल योजना की स्वीकृति के लिये जल कलश भेंट किया।

MP Hindi News: मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया जिले को अनेक सौगातें दी। उन्होंने बिलासपुर में डिग्री कॉलेज, पिनौरा एवं निगहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, आकाशकोट में शंकर शाह, शबरी माता तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, अमरपुर एवं बरबसपुर को तहसील का दर्जा देने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन, भरेवा में महाविद्यालय और जिला मुख्यालय उमरिया में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ग्राम विलाईकापर से आये गरीब परिवार के बच्चों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिये।

MP Hindi News: मुख्यमंत्री ने किया संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र और पेसा नियम के मोबलाइजर्स से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य जन सेवा है। सबको मिल कर जनता की कठिनाइयों का निराकरण कराने प्रशासन के साथ जनता के साथ संवाद करने के लिये तत्पर रहे, जिससे आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँच सके। इस पुण्य-कार्य से जन-सामान्य के साथ आप सभी को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर संपर्क कर ऑडियो, वीडियो, दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार संसाधनों से शासन की योजनाओं का संदेश पहुँचाने की बात कही।

 

 

ये भी पढ़िए-

MP Breaking News: नव-गठित जिले के लिये पदों के सृजन को मंत्रि-परिषद ने दी मंजूरी; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV