Singrauli Breaking: बेलगाम टिपर 3 घरों को तोड़ता गया, 3-4 लोग घायल; जानिए घटना के बारे में

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: (VAT News) सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बेलगाम टिपर ने एक हादसे को अंजाम दे दिया। इस हादसे में 3-4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बैढन के गैस फैक्ट्री रोड में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बेलगाम टिपर ने इस हादसे को अंजाम दिया। टिपर वाहन इस कदर बेलगाम हो गया था कि वह दो घरों को तोड़ते हुए तीसरे घर को तोड़कर उसमे जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

Singrauli Breaking: बाल-बाल बचे बच्चे व अन्य

बताया जा रहा है कि जिन घरों को बेलगाम टिपर ने तोड़ा है, उनमें लोग रह रहे थे। ऐसे में इस हादसे में इन घरों के 3-4 लोगो के घायल होने व बच्चो सहित अन्य कुछ लोगों के बाल-बाल बचने की सूचना है। घायलो को इलाज के लिए ले जाया गया है।

ये भी पढ़िए-

Road Accident News: सीधी में एक भीषण सड़क हादसा, 7 की हुई दर्दनाक मौत व कई घायल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News