MP News: जबलपुर से कांग्रेस की चुनावी हुंकार, प्रियंका ने कहा…

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से चुनावी हुंकार, कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस ने अब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सोमवार को जबलपुर पहुंचीं और ग्वारीघाट पर 101 ब्राह्मणों के साथ करीब 20 मिनट तक मां नर्मदा की पूजा-आरती की

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभा में कहा, आपके साथ पिछले 18 साल से गलत हो रहा है। आपका इस्तेमाल हो रहा है । आपका शोषण हो रहा है। धन-बल से जनादेश को कुचला जाता है। मध्यप्रदेश में सरकार बदलने पर प्रियंका ने कहा- पिछली बार आपने हमारी सरकार बनाई थी, लेकिन जोड़-तोड़ और पैसे से भाजपा के लोगों ने हमारी सरकार तोड़ी और अपनी बना ली।

MP News: प्रियंका ने भ्रष्टाचार, घोटाले और महंगाई के मुद्दे पर जम कर हमला बोला

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, अफसोस कि कुछ नेता हमारे भी ऐसे थे जो छोड़कर चले गए। उनको पैसा मिला। प्रियंका ने भ्रष्टाचार, घोटाले और महंगाई के मुद्दे पर जम कर हमला बोला । इन्होंने महाकाल को नहीं छोड़ा। वहां हवा में मूर्तियां उखड़कर गिर गईं। एक पुजारी ने मुझे वीडियो भेजा। वह कह रहे हैं, हवा से मूर्तियां उड़ रही हैं। इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा। 225 महीनों की सरकार में इन्होंने 220 घोटाले किए हैं। यानी तकरीबन हर महीने एक नया घोटाला किया है। मैं आपसे वोट मांगने नही आप को जागरूक करने आई हूं।आप लोगो के पास 6 महीने के टाइम है आप लोग सोचिए विचार कीजिये इनके कहने और करने में अंतर है।

MP News: वहां की सरकार ने पहली कैबिनेट में ही इसका बिल पास कर दिया

प्रियंका ने कहा, आज मैं कुछ गारंटी दे रही हूं। वे गारंटी जो हम 100 प्रतिशत पूरा करेंगे। यह मेरा वादा है। ये गारंटी हैं, घोषणा नहीं। यही वादा हमने कर्नाटक में किया। वहां की सरकार ने पहली कैबिनेट में ही इसका बिल पास कर दिया।

MP News: प्रियंका की पांच बड़ी गारंटी…

  • हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
  • गैस सिलेंडर 1000 का नहीं, 500 रुपए का मिलेगा।
  • 100 यूनिट बिजली फ्री। 200 यूनिट हॉफ होगी।
  • मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
  • कमलनाथ की सरकार ने किसान कर्जमाफी की थी। बचे हुए किसानों की कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे।

 

ये हो पढ़िए –

MP News: जब मुख्यमंत्री ने कहा, तेरा भाई अभी ज़िंदा है बहन….; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News