Singrauli Breaking News: टीएचडीसी को गाँव की सड़क से कोल परिवहन की मिली अनुमति; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking News: टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (THDC India Limited) अमिलिया कोल ब्लॉक, जो कि सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत संचालित है। हालही में सिंगरौली जिला प्रशासन के द्वारा टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (THDC India Limited) अमिलिया कोल ब्लॉक के कोल परिवहन के लिए अनुमति दी गई है।

सिंगरौली जिला प्रशासन ने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (THDC India Limited) अमिलिया कोल ब्लॉक कोल परिवहन के लिए वहां के गाँव स्थानीय के सड़क मार्ग से कोल परिवहन की अनुमति है। इस अनुमति के लिए मुख्य महाप्रबंधक, टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (THDC India Limited) अमिलिया कोल ब्लॉक द्वारा आवेदक कर सिंगरौली जिला मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया था।

Singrauli Breaking News: ये अनुमति दी गई कोल परिवहन के लिए

इस अनुरोध पर सिंगरौली जिला मजिस्ट्रेट ने टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड (THDC India Limited) अमिलिया कोल ब्लॉक ग्राम-पिडरवाह से बंधा होते हुये देवराग्राम रेलवे साईडिंग तक “चितरबाई देवराग्राम ग्रामीण सड़क” मार्ग से कोयला परिवहन की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त आवेदन के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, उपखण्ड अधिकारी देवसर, जिला सिंगरौली एवं महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई वैदन, जिला सिंगरौली से अभिमत लिया गया। सर्व संबंधित विभाग द्वारा संदर्भित प्रतिवेदनों के माध्यम से आवेदक कंपनी को आवेदित मार्ग से कोयला परिवहन की अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में सशर्त सहमति प्रदान की गई है।

Singrauli Breaking News: पढ़िए आदेश को

 

ये भी पढ़िए-

Coal Stock Latest News: कोयले का स्टॉक देश में गर्मी के पिछले ढाई महीनों में क्या रहा?; जानिए 13 जून 2023 की स्थिति

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV