Singrauli Train News: सिंगरौली से ट्रेन द्वारा अगर आप सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढिये। दरअसल, सिंगरौली से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त व कई का रूट डायवर्ट किया गया है।
ऐसे में जो लोग ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं वह उन ट्रेनों की जानकारी अवश्य कंफर्म कर लें। जिससे वह खुद को असुविधा से बचा सकें।
Singrauli Train News: किस कारण हो रहा ये सब?
जानकारी का मुताबिक, कटनी-सिंगरौली रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत मेहरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर 19 से 27 जून तक प्री-एनआई और एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तथा 4 जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
Singrauli Train News: जानिए, कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 एवं 24 जून 2023 को,
- ट्रेन गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 22 जून और 27 जून 2023 को
- ट्रेन गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 जून को,
- ट्रेन गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 26 जून को,
- ट्रेन गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 18 से 27 जून 2023 तक,
- ट्रेन गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 19 से 28 जून 2023 तक
Singrauli Train News: ये ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी
21 जून को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी। 24 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी। 19 एवं 26 जून को मदार जंक्शन अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जं. कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुडवारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी।
22 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू. प्रयागराज छिवकी कटनी मुडवारा के रास्ते चलायी जायेगी। 19 एवं 2६ जून को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा के रास्ते चलायी जायेगी। 21 जून को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुडवारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी। 18 एवं 25 जून को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुडवारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी और 23 जून को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा के रास्ते चलायी जायेगी।
ये भी पढ़िए–
Singrauli Train News: सिंगरौली से गुजरने वाली कई ट्रेन का रूट डायवर्ट; जानिए