CIL News: कोयला कामगारों (coal workers) के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये खुशखबरी गुरुवार, 22 जून 2023 को महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के करीब पौने तीन लाख कोयला कामगारों को तब मिली है जब कोयला कामगारों को नए वेतनमान (pay scale) से वेतन देने का पत्र महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने जारी किया।
इस सम्बन्ध में खुद कोयला मंत्रालय ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है। ये बड़ी जानकारी सामने आते ही कोयला कामगारों (coal workers) में ख़ुशी की लहार दौड़ पड़ी है और सभी एक दूसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं और इसका श्रेय महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को दे रहे हैं।
CIL News: जुलाई में जून का वेतन नए वेतनमान से
महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के डायरेक्टर पर्सनल के द्वारा जारी पत्र में ये भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोयला कामगारों (coal workers) को जुलाई माह में जून का वेतन नए वेतनमान (pay scale) के साथ दिया जाये।
CIL News: ये था अब तक का पूरा क्रम
बता दें कि पिछले दिनों 19 व 20 मई को आयोजित हुई जेबीसीसीआई (JBCCI) की 10वीं बैठक में 11वें वेतन समझौते के एमओयू (MOU) प्रबंधन एवं यूनियन ने हस्ताक्षर किए थे। वहीं, इसके पहले तीन जनवरी को 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बन चुकी थी। महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के बोर्ड ने 30 मई को 11वें वेतन समझौते पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद एमओयू अप्रूवल के लिए कोयला मंत्रालय भेजा गया। जहां 14 जून को कोल सेक्रेटरी तथा इसके बाद कोयला राज्यमंत्री एवं 19 जून को कोयला मंत्री ने इस पर दस्तखत किए।
CIL News: JBCCI सदस्य MP अग्निहोत्री ने कहा…
केंद्रीय श्रमिक संगठन HMS से जेबीसीसीआई (JBCCI) MP अग्निहोत्री ने कहा है कि महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल जेबीसीसीआई (JBCCI) की बैठक के दौरान ही ये आश्वासन दे देइये थे कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि कोयला कामगारों को जुलाई माह में जून का वेतन नए वेतनमान के साथ दिलाये और ये उन्हीं की कोशिश का नतीजा है।
ये भी पढ़िए-