महंगाई में मौसम का तड़का (Mehangai Me Mausam Ka Tadka): महंगाई तो दिन प्रतिदिन जोर पकड़ ही रही है, लेकिन अब इस महंगाई पर मौसम के बदले मिजाज ने तड़का लगाना शुरू कर दिया है। जिससे सब्जियों के दाम काफी तेजी से बढ़कर आसमान छूने की ओर बढ़ रहे हैं।
सब्जियों की महंगाई की शुरुआत करते हैं टमाटर (Tomato) से, जो मंहगाई में मौसम के तड़के से और भी लाल हो गया है। दरअलस, टमाटर (Tomato) के दाम कुछ दिनों से इतनी तेजी से बढ़े हैं कि इसे खरीदने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है।
महंगाई में मौसम का तड़का: ऐसे बढ़ रहे टमाटर के भाव
बारिश का मौसम जोर पकड़ते ही अचानक से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इस क्रम में सबसे ज्यादा दाम तो टमाटर (Tomato) के बढे रहे हैं, जो टमाटर कुछ दिन पहले सामान्यतः 40 से 50 रुपये किलों बिक रहा था वह पलक झपकते ही 100 से 120 रूपये किलो तक बिकने लगा है।
महंगाई में मौसम का तड़का: सब्जी बेच रहे या सोना?
इसी प्रकार से अन्य सब्जियों के भी दाम इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि बाजार में सब्जियों के दाम पूँछने पर जब दुकानदार सब्जी का भाव बताता है तो खरीददार ये तक कहने के लिए मजबूर हो जाते हैं कि सब्जी बेच रहे हो या सोना?
महंगाई में मौसम का तड़का: महंगे हुए टमाटर तो बदलना पड़ा जायका
महंगाई के आंगन में उतरीं सब्जियां भाव खाने लगी हैं। टमाटर (Tomato) का रंग-स्वाद भले ही न बदला हो, पर भाव खाने में वह सबसे आगे है। जबकि सब्जियों में टमाटर (Tomato) ऐसा होता है जिसका उपयोग सामान्यतः ज्यादातर सब्जियों में किया जाता है। दाल में तड़का लगाना हो या अन्य प्रकार का तड़का, टमाटर (Tomato) का अक्सर उपयोग किया जाता है, लेकिन टमाटर (Tomato) के भाव जिस तेजी से बढ़ रहे हैं तो लोग मज़बूर होकर अपना स्वाद बदलने लगे हैं और टमाटर खरीदने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़िए-
MP Wather News: प्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई पिछले 26 दिनों में?; जानिए खबर में