Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक कलयुगी मामा के द्वारा 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ये घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की है। आरोपी 22 वर्षीय शिब्बू पनिका पिता रामलखन पनिका बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर को सिंगरौली जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ढहा दिया। वहीं, आरोपी को हिरासत में लेने के महज 8 घंटे के भीतर प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए समाज में नजीर पेश की है।
माँ जब घर पर नहीं थी तब किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां शुक्रवार को जब अपने घर से दुकान पर समान लेने गई थी, तो उस समय मासूम बच्ची के साथ घर उसका एक रिश्तेदार टीवी देख रहा था, जिसे बच्ची मां कहती थी। ऐसे में आरोपी ने मौका देखकर बच्ची से दुष्कर्म किया। इस दौरान मासूम बच्ची जब रोने-बिलखने लगी तो, आस पास के लोग आवाज सुनकर घर पर आ गए। इसी बीच माँ भी आ गई और फिर बच्ची ने अपनी मां को अपने रिश्तेदार की करतूत बताई।
आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ा
आरोपी के इस घिनौने कृत्य का पता चलने पर लोग आक्रोशित हो उठे और लोगों ने आरोपी को पकड़ लिए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने आरोपी सौंप दिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि इस घटना की मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह की सूचना पर एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शीतला यादव ने 22 वर्षीय आरोपी शिब्बू पनिका पिता रामलखन पनिका (22) को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 450, 376, 376AB, 376 (2) (n), 377 भादवी, 5 (m), 5(1).6 पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित और आरोपी का मेडिकल कराया। अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद मासूम की स्तिथि गंभीर है।
CM के निर्देश पर आरोपी का घर किया ध्वस्त
वहीं, इस घिनौने कृत्य को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन भी तत्काल हरकत में आ गया। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया। एसपी यूसुफ कुरैशी की निगरानी में तहसीलदार रमेश कोल, निरीक्षक यूपी सिंह, आरआई भूपेंद्र सिंह समेत रेलवे के अधिकारी, नगर निगम व बिजली विभाग का अमला आरोपी का घर गिराने पहुंच गया। शाम 6 बजे तक घर को जमींदोज कर दिया गया।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Accident News: ट्रैक्टर को डम्पर ने मारी टक्कर, 35 घायल, कई गंभीर; जानिए