Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने अपने पुराने डम्परों को ऑपरेटरों की सहूलियत, सुरक्षा (Safety), उत्पादकता, विश्वसनीयता के लिए तकनीकी रुप से अपग्रेड कर रहा है जिससे उनकी कार्यक्षमता बेहतर होगी।
सिंगरौली जिले के मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL), जयंत स्थित केंद्रीय कर्मशाला (CWS) में डम्पर निर्माता कंपनी (OEM) के साथ मिलकर 14 नग 100 टन क्षमता के डंपर का उन्नयन कर रहा है। गुरुवार को इस दिशा में पहला डंपर तैयार हुआ व बीना में कार्य के लिए भेजा गया। इससे पहले पुराने डम्परों को अपग्रेडेशन के लिए ओईएम कंपनी के वर्कशॉप भेजा जाता था।
एनसीएल द्वारा अपनी केंद्रीय कर्मशाला में यह कार्य का निष्पादन करने से पैसे एवं समय दोनों की हुई बचत। सुरक्षा संबंधी मानको के पालन भी स्थापित किए।
NCL में सुरक्षा के साथ अधिक विभागीय उत्पादन करने में बढ़त
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी (CMD) भोला सिंह व निदेशक मण्डल ने इस कार्य के लिए उत्खनन विभाग व सीडब्ल्यूएस (CWS) की टीम को हार्दिक बधाई दी है और कहा इन डंपरों से एनसीएल (NCL) को सुरक्षा के साथ अधिक विभागीय उत्पादन करने में बढ़त मिलेगी ।
सुरक्षा संबंधी मानको के पालन स्थापित किए
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की इस इकाई में अपग्रेडेशन के तहत ऑपरेटर केबिन में विस्कस माउंटिंग, नया एसी, आरामदायक नीयूमेटिक ऑपरेटर सीट, स्पीलिट टाइप हाइड्रॉलिक टैंक, नया कूलिंग व एक्सॉस्ट सिस्टम आदि में व्यापक बदलाव किए गए हैं। साथ ही डीजीएमएस गइडलाइन के अनूरूप सभी सुरक्षा संबंधी मानको के पालन के लिए सिस्टम स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़िए-
Singrauli Breaking News: मौसम के मिजाज को लेकर SP सिंगरौली ने जारी एडवाईजरी; जानिए