MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल में लिया एक संकल्प व दी गारंटी भी; जानिए ये क्या?

By
Last updated:
Follow Us

MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शहडोल (Shahdol) में एक संकल्प लिया है और एक गारंटी भी उन्होंने दी है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) का संकल्प है कि प्रदेश और देश के जनजातीय बहुल इलाकों से सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारी को समूल खत्म कर दिया जाएगा।

वहीं, प्रधानमंत्री (PM) ने मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 6 लाख आयुष्मान कार्ड़ (Ayushman Card) के साथ देश के कुल साढ़े 3 करोड हितग्राहियो को डिजिटली आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) वितरित किये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड़ मात्र कार्ड़ नही है यह ईलाज के लिये 5 लाख रूपये का एटीएम और प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी है। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी ने ये संकल्प व गारंटी की बात शहडोल में आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम दौरान कही।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री (PM) ने जय सेवा-जय जौहार के उद्घोष के साथ महाकौशल वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्वाजंलि अपर्ति कर की। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ भी किया।

MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल में लिया एक संकल्प व दी गारंटी भी; जानिए ये क्या?

जानिए, रानी दुर्गावती के सम्मान में क्या-क्या होगा?

कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सम्बोंधित किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर चाॅदी का सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाने के लिये वर्ष भर कार्यक्रम आयेाजित किये जाएगें। रानी दुर्गावती पर एक फिल्म का निर्माण भी भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प

प्रधानमंत्री (PM) श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज प्रारंभ किया गया सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) उन्मूलन अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा। इसके माध्यम से आज देश जनजातीय भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प ले रहा है।

मध्यप्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं मोदी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) श्री मोदी मध्यप्रदेशवासियों के दिल में बसते है। आज पूरी दुनिया मोदी के नेतृत्व में भारत की जय बोल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जबलपुर में रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैंने जनजाति के परिवारों के बीच में काफी समय पर व्यतीत किया है। मै उनकी पीड़ा से भली-भाॅति वाकिफ है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) उन्मूलन के लिये कार्य किया। जनजातीय क्षेत्रों से सिकल सेल उन्मूलन के लिये उन्होंने जापान में की गई यात्रा के दौरान नोबल पुरूस्कार विजेता वैज्ञानिक से भी मदद मांगी। आज प्रारंभ हुआ अभियान 17 राज्यों 238 जिलों के 7 करोड़ लोगों की स्क्रीन का कार्य करेगा।

इन्हे पीएम ने दिए आयुष्मान कार्ड़ व बात किये

प्रधानमंत्री (PM) श्री मोदी ने बीमारी के उपचार के गारंटी वाली आयुष्मान भारत योजना में देशवासियों को 5 लाख की गारंटी देते हुए 3 साढे करोड़ देशवासियों को आयुष्मान कार्ड जारी किये। उन्होंने मंच से सांकेतिक रूप से अदिति यादव, प्रेम प्रकाश और रूबिना बेगम को आयुष्मान कार्ड़ प्रदान किये। उन्होंने मंच पर बालिका अदिति से पुचकारते हुए बातचीत भी की।

सिकल सेल काउसलिंग कार्ड किये वितरित

प्रधानमंत्री (PM) श्री मोदी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूनल कार्यक्रम में प्रतिरात्मक रूप से मध्यप्रदेश के 3 और छत्तीसगढ़ के 2 हितग्राहियों केा सिकल सेल काउसलिंग कार्ड प्रदान किये। उन्होंने मध्यप्रदेश की श्रीमती मीना सिंह गांेड, श्री हेमराज कोल और श्री राजेन्द्र सिंह गोंड के साथ छत्तीसगढ़ की श्रीमती मंदाकिनी नााथ जोगी और दीपक कुमार को कार्ड़ प्रदान किये। विभिन्न माड्यूल का हुआ विमोचन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के बेव पोर्टल का विमोचन किया। उन्होंने मिशन की गाइड लाइन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए क्षमता संवर्धन के लिये प्रशिक्षण माड्यूल के साथ काउसलिंग माड्यूल आॅफ सिकल सेल डिसीज का भी विमोचन किया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवाॅर, रेणुका सिंह, विश्वेश्र टुड्डू, एसपीएस बघेल, खजुराहों सांसद वी.डी. शर्मा, बैतुल सासंद डीडी उइके, सीधी सासंद रीति पाठक, शहडोल सासंद हिमाद्री सिंह, राज्य सभा सासंद सुमैर सिंह सोलंकी, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चैधरी, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, वन मंत्री डाॅ. विजय शाह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा हजारों आमजन उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए-

Rewa News: प्रधानमंत्री मोदी आ रहे शहडोल; जानिए दौरे के बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News