Sidhi News: सैकड़ो गायों को मिलेगा आसियाना; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Sidhi News: विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम (MLA Dhowhani Kunwar Singh Tekam) द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम में समदा गौ अभयारण्य का शुभारंभ करते हुए दो गौशालाओं में गायों का प्रवेश कराया गया।

समदा में अभी 15 एकड़ में 4 गौशाला तथा एक तालाब निर्मित हुआ है, जिनमें से दो गौशालाओं में गायों का प्रवेश हुआ है। आगामी दो सप्ताह में बायो गैस प्लांट का भी कार्य प्रारंभ होना प्रस्तावित है। जिसका शुभारंभ विधायक धौहनी द्वारा पौधरोपण कर किया गया। समदा गौ-अभ्यारण्य में बायो गैस प्लांट, चारागाह , तालाब , ओपन शेड , प्लांटेशन , तालाब में मछली पालन इत्यादि गतिविधियों से गौ-अभयारण्य का संचालन आत्मनिर्भर हो सकेगा।

विधायक (MLA) के द्वारा विकास कार्य पर चर्चा हुई जिसमे स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं गयो के जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखकर आवश्यक निर्णय लिए गए, गौ-अभयारण्य का संचालन आत्मनिर्भर हो सकेगा।

ग्राम कमचड़ में पौधरोपण के महाअभियान का शुभारंभ

आज के कार्यक्रम में विधायक धौहनी टेकाम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने ग्राम कमचड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। इस वर्ष सीधी जिले में कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार वृहद पौधरोपण की कार्य योजना तैयार की गई है। जिले में 400 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सामुदायिक और हितग्राही दोनों सम्मिलित हैं। अभी तक 158 हेक्टेयर क्षेत्र चिन्हित कर स्वीकृति किया जा चुका है। ग्राम कमचड़ में 3.5 हेक्टेयर में प्लांटेशन, पार्क व रिवर फ्रंट विकास कार्य हेतु कार्य किया जाना है। खजुरिहा ग्राम पंचायत में झपरी में भी 40 हेक्टेयर में पौधरोपण कार्य प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह, उपखण्ड अधिकारी मझौली श्रेयस गोखले, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत मानसिंह सैयाम, उपयंत्री , एपीओ, सरपंच , सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए-

SIDHI News: बेलगाम स्कूल ने एक 14 वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV