MP Weather News: 4 जुलाई को MP (मध्यप्रदेश) के कई जिलों में बारिश (Rain) का यलो अलर्ट (Yellow Alert) सोमवार (Monday) को जारी किया गया है।
ये अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT MINISTRY OF EARTH SCIENCES) के मौसम केन्द्र, भोपाल मध्यप्रदेश के द्वारा मौसम की दैनिक रिपोर्ट में जारी किया है। इसके मुताबिक पन्ना, सागर, दमोह, श्योपुर कलां, धार, इंदौर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, आगर और भोपाल जिलों में वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना हैं।
इसके अलावा बैतूल व हरवा जिलों में भी भारी वर्षा गरज-चमक की संभावना बन रही है। सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चम्बल संभागो के जिलों में भी वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना है।
देखिये, मौसम केंद्र भोपाल की दैनिक रिपोर्ट
ये भी पढ़िए-