Singrauli News: पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी (I.P.S.) के निर्देशन में मंगलवार को सिंगरौली लिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने रूस्तम कॉफ्रेन्स हॉल में जनसुनवाई आयोजित की गई।
नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए करीबन प्रत्येक आवेदकों की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर एवं संबंधित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी से बात कर त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
महिला थाना प्रभारी से शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में लगभग 30-40 लोग उपस्थित हुये जिसमें से आवेदक के रुप में 22 लोगो ने आवेदन प्रस्तुत किया।
महिला फरियादियों हेतु शिकायतो के निराकरण निर्देशित
जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु महिला थाना प्रभारी से शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई की शिकायत में कृत कार्यवाही
साथ ही जनसुनवाई में उपस्थित आवेदक की कार्यवाही हेतु दो दिवस के अंदर थाना/चौकि प्रभारी समस्या का निदान कर उनका प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यलय भेजे। थाना प्रभारियों को प्रत्येक जनसुनवाई की शिकायत में कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन 2 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने के लिये निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ये अधिकारी रहे उपस्थित
जनसुनवाई में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर, निरीक्षक शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी विंध्यनगर, निरीक्षक यू.पी. सिंह, थाना प्रभारी अजाक, महिला थाना व पु.अ. कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: वैढ़न के माजन मोड़ में युवक की दिन-दहाड़े पिटाई, जानिए घटनाक्रम