Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के माजन मोड़ यातायात थाने से 100 मीटर दूर जयंत मुख्य मार्ग पर बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक इस मामले में मोर्चा संभाल रहे हैं।
मैंने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश थाने को दिया, तब जाकर अब नवीनगर थाने द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीच सड़क पर हुई इमोशनल मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। घटना के संबंध में आवेदक सोनू कुमार साह (24 वर्ष) पिता माजनखुर्द निवासी झुराई साह ने बताया कि ऑटो खड़ा करने को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर नवीनगर पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जांच के दौरान आरोपियों का पता चल गया।
बताया जा रहा है की आरोपी अवैध शराब का भी व्यापार करते थे इस दौरान पुलिस ने मौके से 59 लीटर अवैध शराब भी बरामद की।
आरोपी रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी लाल बाबू रजक पिता राजाराम रजक उम्र 35 वर्ष निवासी नौगढ़, संदीप कुमार श्रीवास्तव पिता रामसुमिरन लाल श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष निवासी गनियारी को माजन में रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों ने शराब भी बेची। पुलिस ने मौके से 59 लीटर अवैध शराब भी बरामद की।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, देखने वालों की रूह कांप गई