MP News: थैलीसिमिया (Thalassemia) की बीमारी से पीड़ित है एक भाजपा कार्यकर्ता की बेटी की मदद के लिए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’ (Ajay Singh Rahul Bhaiya) ने आवाज़ उठाई है। उन्होंने बेटी के लिए मुख्यमंत्री (CM) से मांग की है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मेजर थैलीसिमिया (Thalassemia) बीमारी की पीड़िता सीधी जिले (Sidhi District) के ग्राम कमर्जी की निवासी आराध्या तिवारी है। जिसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (कम Shivraj Singh) से किया है। उन्होंने कहा कि 9 साल की आराध्या को यह बीमारी जन्म से है। उसे जीवित रहने के लिए हर सप्ताह खून चढ़ाया जाता है।
“लेकिन अब उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जर्मनी से एक डोनर मिला है जिस पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर में 45 लाख रूपये ट्रांसप्लांट का खर्च आएगा।”
सरकारी मदद के लिए भटक रहे
अजय सिंह (Ajay Singh) ने बताया है कि आराध्य के पिता पंकज तिवारी पिछले पांच साल से लगातार सरकारी मदद के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक मदद नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने पैसे की व्यवस्था के लिए 25 जून से “मदद एक पहल” अभियान शुरू किया है। वे पैदल यात्रा करते हुए सीधी से भोपाल पहुंचेंगे और लोगों से पैसे एकत्र करेंगे।
पार्टी के ही सदस्य को क्यों नहीं मिल रही मदद?
अजय सिंह (Ajay Singh) ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा मुद्दा यह है कि पंकज तिवारी भाजपा (BJP) के वरिष्ठ सदस्य हैं। प्रदेश का कोई भी भाजपा नेता नहीं बचा जिनके पास उन्होंने गुहार न लगाई हो। ऐसे में सवाल यह उठता है कि “लाड़ली बहना योजना” (Ladli Behna Scheme) को जोर शोर से चलाने वाली सरकार अपनी ही पार्टी के सदस्य की मदद क्यों नहीं कर रही है? ऐसे में जब पार्टी का ही आदमी मदद के लिए दर-दर भटक रहा है तो फिर आम आदमी के क्या हाल होंगे, ये अंदाजा लगाया जा सकता है।
शिवराज व्यक्तिगत रूचि लेकर इस बेटी की सहायता करें
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मंच पर घूम घूम कर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। हमेशा दिलासा की भाषा बोलते हैं। बहनों के पांव पखारने की पूरी नौटंकी करते हैं लेकिन अगले ही क्षण सब भूल जाते हैं। जमीनी हकीकत के बारे में न वे पता लगाते हैं और न जानना ही चाहते हैं। तभी तो उनकी पार्टी का आदमी अपनी लाडली बेटी के जीवन की रक्षा के लिए इधर उधर भटक रहा है| उन्होंने कहा कि यदि शिवराज सिंह में जरा भी संवेदनशीलता और नैतिकता बची है तो मेरा आग्रह है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर अपनी लाड़ली बेटी के लिए तत्काल आर्थिक सहायता (Subsidies) स्वीकृत करें।
ये भी पढ़िए-
MP Vat News: सीधी में शर्मशार करने वाली घटना के पीड़ित से मिले CM शिवराज ने क्या कहा?; जानिए