Singrauli News: बैढन कोतवाल बनने कौन-कौन लगा रहे दौड़?; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय बैढन (District Headquarters Waidhan) में कोतवाल (Police Officer) की सीट खाली पड़ी है। ऐसे में अब इस पद की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, ये कयास जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि कोतवाल (police officer) अरुण पांडेय का कुछ दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) से जारी आदेश के द्वारा उन्हें भोपाल अटैच कर लिया गया था। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि अगला कोतवाल कौन होगा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाल बनने के लिए जिले के कई थ्री-स्टार इस रेस में उतर चुके हैं। इसमें बरगवां, नवानगर, माड़ा तरफ के नाम रेस वाली लिस्ट में सबसे टॉप पर बताये जा रहे हैं।

“चर्चाओं में ये सामने आया है कि संभवतः नवानगर के थ्री-स्टार को कोतवाल, माड़ा के थ्री-स्टार को नवानगर भेजने की तैयारी कप्तान खेमे से चल रही है। हालांकि, इसके विपरीत अलग ही जोर बरगवां तरफ से भी लग रहा है, जिससे वे देखने लायक होगा कि कोतवाली की कमान किसे मिलेगी?”

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: अवैध संबंध के शक में दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार; जानिए ये वारदात

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News