Singrauli News: बेलगाम गति से भागते एक ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर (Accident) मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे इलाज (Treatment) के लिए नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना चुरकी गांव (Churki village) की बताई जा रही है। हादसे चुरकी निवासी नीरापति साकेत उम्र 40 साल की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक के परिजन एकत्र हो गए थे। गुस्साए लोगों ने मोरवा-अनपरा मार्ग पर चक्काजाम (traffic jam) कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है।
बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने भीषड़ हादसा (Horrific Accident) किया और हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
परिजनों ने लगाया सड़क पर लगाया जाम और रखी अपनी मांगे
हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सडक़ जाम करते हुए मृतक व्यक्ति के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने और घायल का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि मोरवा-अनपरा मार्ग पर लोडिंग वाहन इतनी तेज गति से चलते हैं कि लोग आयेदिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। बेलगाम भागते वाहनों पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई है। समाचार लिखे जाने तक चकाजाम नहीं खुला था।
परिजनों ने लगाई गुहार
बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है। मोरवा टीआई अशोक सिंह परिहार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश करने के लिए पुलिस की एक टीम गांव भेजी गई है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं गुस्साए लोगों का कहना था कि चालक को अगर नहीं पकड़ा गया तो वे चकाजाम नहीं खुलने देंगे।
ये भी पढ़िए –
Singrauli News: युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार; जानिए पूरी खबर