Singrauli Ncl Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की माइंस में हुआ खतरनाक हादसा; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Ncl Breaking: सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की माइंस (Mines) में एक खतरनाक हादसे (accidents) की सूचना सामने आई है। ये हादसा (accident) गुरुवार को माइंस एरिया में होना बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा (accident) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की अमलोरी (Amlori) माइंस (Mines) एरिया में हुआ है। जिसमें एक कर्मी के गंभीर रूप से घायल (severely injured) होने की सूचना है। ये हादसा इलेक्ट्रिकल से जुड़े कार्य के दौरान होना बताया जा रहा है। हादसे (accident) को लेकर ये सूचना भी सामने आई है कि हताहत कर्मी के दोनों हाथ इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए हैं।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की अमलोरी के इस हादसे (accident) के घायल कर्मी को आनन-फानन में कंपनी के जयंत (Jayant) स्थित नेहरू अस्पताल ले जाया गया है जहां उसे आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है

ये है ताज़ा हाल

वहीं, ये भी जानकारी सामने आई है कि नेहरू अस्पताल में जब घायल कर्मी के परिजन पहुंचे तो उसे गंभीर हालत में देखकर परिजनों का गुस्सा भी फूट पड़ा और मौके पर गहमा-गहमी का माहौल बने होने को सूचना है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल मरीज को छोड़कर अन्य लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

 

ये भी पढ़िए-

NCL Singrauli: एनसीएल में श्रमिक संगठनो के संयुक्त मोर्चा रोज दे रहा चेतावनी; जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News